¡Sorpréndeme!

Bigbasket IPO- जल्द आ रहा है Tata Group की Bigbasket का IPO, ये है कंपनी का पूरा प्लान| Good Returns

2022-12-22 0 Dailymotion

Tata Group देगा आपको कमाई का एक और मौका! हाल ही में टाटा ग्रुप ने अनाउंस किया था कि टाटा मोटर्स अपनी सब्सिडरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लाने जा रही है. अब खबर है कि टाटा अपनी ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी बिगबास्केट की भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी में है. जहां टाटा टेक्नोलॉजीज के जरिए कंपनी का आईपीओ फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के फर्स्ट क्वॉर्टर यानि अप्रैल से जून के बीच में आ सकता है. जिसमें कंपनी का प्लान अपनी 10% हिस्सेदारी बेचने का है . वहीं बिगबास्केट की आईपीओ 24-36 महीनों के भीतर लाने का प्लान बनाया गया है.

#TataGroupIPO #BigbasketIPO #TataGroup